T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 को भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार तरीके से अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस T20 World Cup के सभी मुकाबले अपने नाम किया बीसीसीआई की चयन समिति ने जब इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। उस वक्त सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों के चयन के ऊपर सवाल खड़े किए गए थे।

लेकिन उन सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से बेहद ही शानदार काम किया। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि बीसीसीआई के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही T20 World Cup 2024 के मैच खेलने को मिले।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में नहीं मिला Yujvendra Chahal को मौका

Yujvendra Chahal
Yujvendra Chahal

बीसीसीआई की चयन समिति ने T20 World Cup 2024 के लिए जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था, उसमें बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) को मौका दिया था। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और कोच ने इन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया।

युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) को IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय टीम में शामिल किया गया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो कई मैचों में युजवेंद्र चहल की जगह बनती थी लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया।

हमेशा से नजरअंदाज हुए हैं Yujvendra Chahal

यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) के साथ इस प्रकार की घटनाएं हुई है इसके पहले भी उन्हें बड़े आईसीसी इवेंट से सीधे ही दरकिनार कर दिया जाता था। अगर बात करें T20 वर्ल्ड कप 2021 की तो इस टूर्नामेंट में इनका चयन ही नहीं हुआ था तो वहीं 22 के वर्ल्ड कप में इन्हें कुछ मैचो में खेलने का मौका दिया गया था। जबकि 2023 एशिया कप और वर्ल्ड कप से इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है की टीम इंडिया का यह बेहतरीन गेंदबाज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में विचार कर सकता है।

कुछ इस प्रकार का रहा करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yujvendra Chahal) के T20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन की तो इन्होंने अभी तक में खेले गए 80 मैचों की 79 पारियों में 8.019 की इकोनॉमी रेट और 25.01 के औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं। यह T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – पंत का ख़राब प्रदर्शन ले डूबा, IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज! वॉर्नर-पृथ्वी समेत इन 6 को भी निकाला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...