this-player-is-not-fit-to-play-for-zimbabwe-but-has-made-his-place-in-indias-t20-world-cup

T20 World Cup: 2 जून से शुरू होने जा रहे 2024 टी20 वर्ल्ड कप (2024 T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने अप्रैल में ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। उस टीम में बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को जगह दी है, जिनमें कुछ सीनियर और कुछ जूनियर खिलाड़ी शामिल हैं।

लेकिन उन खिलाड़ियों के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे तमाम फैंस जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं। आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर विवाद छिड़ा पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को लेकर छिड़ा है विवाद

This player is not fit to play for Zimbabwe, but has made his place in India's T20 World Cup team with his setting

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर विवाद चल रहा है वह कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं, जिन्हें बतौर तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। मालूम हो कि उन्हें बीते टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था और उस बार उन्होंने कुछ प्रदर्शन नहीं किया था, जिस वजह से तमाम फैंस उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से भी खेलने लायक नहीं समझते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी ज्यादा नो बॉल और वाइड बाल डाली थीं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एशिया कप 2022 में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए थे, जहां न ही उनकी फील्डिंग अच्छी थी और न दी उनका उनकी गेंदों पर नियंत्रण था।

यही कारण है कि कई फैंस इस बार उन्हें टीम में देखकर कुछ गड़बड़-घोटाले की आशंका जता रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इसी वजह से वह टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में कुल 19 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम को डोमिनेट किया था। यही वजह है कि वह लीडिंग विकेट टेकर्स में शुमार थे। ऐसे में अब देखना होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप इंडियन टीम को अपना पहला मैच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है, जोकि आयरलैंड टीम के साथ खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-सूर्या रिटेन, तो ईशान किशन और रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज, सभी विदेशियों को भी टीम से निकाला