Posted inक्रिकेट

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने 12.5 करोड़ में खरीद डाला, अब हो रहा पछतावा

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने 12.5 करोड़ में खरीद डाला, अब हो रहा पछतावा 1

आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया जाता है। आईपीएल 2025 की नीलामी में भी कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने काफी महंगे दामों पर खरीदा है। लेकिन अब टीम को अफसोस हो रहा है। वजह है खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन। ऐसा ही हाल राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) का भी हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल के लिए एक खिलाड़ी पर करोड़ो रुपये खर्च तो कर दिए हैं लेकिन वो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर रहा है।

जोफ्रा आर्चर के नाम दर्ज हुआ शर्मानाक रिकॉर्ड

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन राहुल द्रविड़ ने 12.5 करोड़ में खरीद डाला, अब हो रहा पछतावा 2

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम जोफ्रा आर्चर है। जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था। जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में 76 रन दिए हैं। उनकी गेंदबाजी बहुत ही महंगी साबित हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बनाए हैं। जोफ्रा आर्चर आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जोफ्रा आर्चर का अंतरराष्ट्रीय करियर

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है, लेकिन चोटों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ। आर्चर ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 42 विकेट लिए हैं। आर्चर ने 27 वनडे मैच खेले हैं और 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का इंग्लैंड का रिकॉर्ड भी बनाया है। आर्चर ने 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 35 विकेट लिए हैं। वह भारत के खिलाफ भारत में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। बता दें कि आर्चर 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2019 विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर फेंका था।

जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर

आर्चर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 40 मैच खेले हैं और 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में 155 के स्ट्राइक रेट से 199 रन भी बनाए हैं। आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: CSK vs RCB DREAM 11 TEAM: मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको जीता देंगे 3 करोड़ रूपये

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!