Ajit Agarkar : भारत के घरेलू क्रिकेट में जीतने भी खिलाड़ी अपने स्टेट के लिए खेलते है. उन सभी भारतीय खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो एक दिन टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मुक़ाबला खेल सके लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाडी शामिल जिन्होंने बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर को कह दिया है कि अब वो देश के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है तो आने वाले समय में जब भी टीम इंडिया का किसी दौरे के लिए सेलेक्शन हो तो उन्हें न चुना जाए.
हार्दिक पांड्या कर चूके है टेस्ट क्रिकेट खेलने से इंकार
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर मौजूदा समय में अपनी एंकल की इंजरी से ग्रस्त है. जिसके चलते वो इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर है. हाल ही में चुने गए साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को किसी भी फॉर्मेट के टीम स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अब आईपीएल 2024 के सीजन के शुरू होने से पहले ही पूरी तरह फिट हो पाएंगे लेकिन आज से 2 साल पहले जब टीम इंडिया साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी तो उस समय के चीफ़ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने जब हार्दिक पांड्या को दौरे के चुने जाने की खबर दी तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से साफ़ इंकार कर दिया.
इंटरनेशनल करियर को लम्बा करना चाहते है हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2016 में किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में निरंतर रूप से खेलते हुए नज़र आते है. साल 2017 के अंत में हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया था लेकिन साल 2018 के इंग्लैंड दौरे के बाद हुए एशिया कप में हार्दिक गेंदबाज़ी कराते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उस इंजरी से रिकवर करते हुए हार्दिक पांड्या ने यह फैसला किया था कि अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए लम्बे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना होगा. जिसके चलते साल 2018 के बाद से लेकर अब तक हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 टी20 मैच नहीं खेलेंगे ये 6 स्टार खिलाड़ी