SRH

SRH : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत हो गई है. आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 3 मुक़ाबले खेले जा चूके है. इन तीनो ही मुक़ाबलों में क्रिकेट समर्थकों को बल्ले और गेंद के बीच में रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला. कल (23 मार्च) की शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच में मुक़ाबला खेला गया.

इस टी20 मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा था जिन्होंने कोकलता नाईट राइडर्स (KKR) के टीम मालिक शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) से फ्री में 24.50 करोड़ रूपये लेकर टीम के लिए खेला लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में भरे मैदान पर उन्होंने अपनी और अपनी टीम की नाक कटवा दी.

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क की SRH के खिलाफ हुई खूब कुटाई

SRH

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना पहला मुक़ाबला खेलने वाले मिचेल स्टार्क से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीद थी लेकिन ईडन गार्डन के मैदान हुए इस टी20 मुक़ाबले में मिचेल स्टार्क की सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज़ों ने खूब कुटाई. सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 13.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 53 रन दिए थे और मुक़ाबले में एक भी विकेट हासिल कर पाने में असमर्थ रहे.

IPL ऑक्शन 2024 में मिचेल स्टार्क को मिले 24.75 करोड़

आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का नाम आया तो उन्हें अपनी टीम स्क्वाड में शामिल करने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

ने 24.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया. मिचेल स्टार्क आज तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है. मिचेल स्टार्क को ऑक्शन में इतने महंगे दाम पर खरीदने के चलते ही क्रिकेट समर्थकों समेत कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी को उनसे काफी उम्मीद थी लेकिन पहले मुक़ाबले में मिली हार के बाद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के इस प्रदर्शन से सभी काफी नाखुश नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क ने हरा ही दिया था KKR को मुक़ाबला

SRH

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जब कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए अपना आखिरी ओवर कराने आए थे तो तब सनराइज़र्स हैदराबाद को मुक़ाबला जीतने के लिए 39 रनों की जरूरत थी लेकिन उन्होंने अपने अंतिम ओवर में 26 रन देकर मुक़ाबले को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की तरफ धकेल दिया था लेकिन उसके बाद अंतिम ओवर में हर्षित राणा (Harshit Rana)  ने कमाल की गेंदबाज़ी करके मुक़ाबले को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: ‘शुरू से अपना कंट्रोल रखा..’ आरसीबी को पटखनी देने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भरी हुंकार