Team India

Team India : टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में बारबाडोस के मैदान पर सुपर 8 का तीसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद ही साधारण रही और टीम ने पारी के तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट खो दिया था. जिस वजह से सोशल मीडिया पर अब भारतीय क्रिकेट समर्थक कप्तान रोहित शर्मा के टीम इंडिया में जगह को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे है.

रोहित शर्मा 8 रन बनाकर लौटे पवैलियन

Team India

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जारी सुपर 8 के पहले मुक़ाबले में 13 गेंदों पर मात्र 8 रनों की पारी खेल पाए. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा किसी भी समय पिच पर कम्फर्टेबले नहीं दिखाई दे रहे थे. जिस वजह से पारी के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी (Fazalhaq Farooqi) ने राशिद खान के हाथों कैच करवाकर टीम इंडिया को पहला झटका प्रदान किया.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन रहा है काफी साधारण

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेली अब तक 4 पारियों में 52, 13, 03 और 08 की पारी खेली है. इस संस्करण मे पहली पारी को छोड़ दे तो रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह प्लेइंग 11 में किसी अन्य बल्लेबाज़ को मौका देना चाहिए.

पावरप्ले में टीम इंडिया ने बनाए 47 रन

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सस्ते में आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और विराट कोहली ने टीम के लिए पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 47 रन हासिल करके एक ख़राब शुरुआत को एक मजबूत शुरुआत में तब्दील किया. पावरप्ले में इस स्कोर को हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब बचे हुए 14 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ो पर प्रेशर डालकर एक विनिंग टोटल खड़ा करना चाहेगी.

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: फिक्सिंग में फंसे बाबर आजम, पाकिस्तान को मैच हरवाने के लिए ली थी इतने करोड़ की मोटी रकम