Team India : टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 20 नवंबर को चीफ़ सिलेक्टर सिलेक्टर के अगुवाई में चुना गया था. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास है. टी 20 सीरीज के लिए स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जिनका मौजूदा प्रदर्शन कुछ खास नहीं है.
ऐसे में कल जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला टी20 मुक़ाबला खेला गया तो उस मुक़ाबले में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. जिसके चलते कई भारतीय समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि भारतीय खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस के कोटे के चलते टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है.
तिलक वर्मा के प्लेइंग 11 में होने पर उठ रहे है सवाल
21 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने साल 2023 के जुलाई के महीने में हुए वेस्टइंडीज दौरे से अपने इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी. अब तक तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 11टी20 और 1 वनडे मुक़ाबला खेल चुके है. अब तक टीम इंडिया के लिए इन मुक़ाबलों में तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.
जिसके चलते ही कई भारतीय समर्थक उनके स्क्वाड में शामिल होने पर सवाल उठा रहे थे. कल हुए पहले टी20 मुक़ाबले में भी तिलक वर्मा का बल्ला शांत रहा और वो 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. उनके द्वारा पहले टी20 मुक़ाबले में किए गए प्रदर्शन से काफी सरे भारतीय क्रिकेट समर्थक निराश है.
आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है तिलक
भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए करी थी. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल क्रिकेट में अब तक खेले 25 मुक़ाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
उन्होंने बीते 2 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल क्रिकेट में कई मैच विनिंग पारी खेली है. उनके इसी प्रतिभा को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका दिया है.
Also Read: BCCI की मीटिंग में हो गया तय, अफ्रीका टी20 सीरीज खेलने जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, कोहली-राहुल की वापसी