Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित का जानी दुश्मन था ये खिलाड़ी, कभी नहीं दिया मौका, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में खेल रहा हर मैच

Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya : इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। आईपीएल 2024 भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट के माध्यम से ही अब आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की ड्रेसिंग रूम में इस समय महौल कुछ खास नहीं हैं और टीम दो गुटों में बंटचुकी है, एक गुट का नेतृत्व हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं तो वहीं दूसरे गुट के खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ रहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Hardik Pandya दे रहे हैं इस खिलाड़ी को मौका

Shams Mulani
Shams Mulani

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी का पदभार संभालते ही अपने अनुसार परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। हार्दिक पंड्या टीम के सभी फैसले खुद ही कर रहे हैं और वो उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जो हार्दिक के गुट के हैं।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिनर शम्स मुलानी को लगातार मौका दे रहे हैं। हालांकि शम्स मुलानी ने अभी तक खेले गए दोनों ही मैचों में कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया है और इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

2023 में रोहित शर्मा ने नहीं दिया था मौका

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने साल 2023 की नीलामी में 20 लाख रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। शम्स मुलानी को उस सीजन मैनेजमेंट की तरफ से खेलने का कोई मौका नहीं दिया गया था और ये पूरा सीजन बेंच पर बैठे रहे।

कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा और शम्स मुलानी के दरमियान रिश्ते कुछ बेहतर नहीं है और इसी वजह से इन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था। चूंकि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  कप्तान नहीं हैं और इसी वजह से इन्हें अब प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है।

1 अप्रैल को तीसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस

आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को इस सीजन के शुरुआती दोनों ही मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को अब अपने अभियान का तीसरा मुकाबला संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 अप्रैल के दिन मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े मैदान में खेलना है।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, RCB vs KKR मैच में चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!