Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रवि शास्त्री का चहेता होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टैलेंट में कोई कमी नहीं, फिर भी एक मौके को तरसा रहे द्रविड़

रवि शास्त्री का चहेता होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टैलेंट में कोई कमी नहीं, फिर भी एक मौके को तरसा रहे द्रविड़ 1

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. तो वहीं अगर कुछ प्लेयर्स को टीम में चुन लिया जाता है तो उन्हें प्लेइंग इलेवेन में खेलने का मौका नहीं मिलता है. इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो किसी कप्तान या कोच के पसंद की होते हैं और इसकी वजह से कुछ को बाहर बैठना पड़ता है.

अब मौजूदा समय में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है और इस टीम में रवि शास्त्री का एक चहेता खिलाड़ी टीम से बाहर बैठा हुआ है. ये प्लेयर शास्त्री की कोचिंग में लगातार मुकाबले खेल रहा था.

युजवेंद्र चहल को नहीं मिल रहा है मौका

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगातार अच्छा प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. इससे पहले वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी उन्हें टीम में जगह मिली थी लेकिन एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. अब इस दौरान भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. राहुल द्रविड़ उन्हें एक मैच में भी अंतिम ग्यारह में शामिल करने के मूड में नहीं है.

इस वक़्त टीम में तीन स्पिनर खेल रहे हैं लेकिन चहल को मौका नहीं दिया जा रहा है, जबकि रविन्द्र जडेजा अब तक विश्व कप में फ्लॉप रहे हैं और वो मात्र एक ही विकेट हासिल कर सके हैं और बल्ले से भी योगदान नहीं दे सके हैं.

रवि शास्त्री के चेहेते खिलाड़ी थे युजवेंद्र चहल

रवि शास्त्री का चहेता होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी, टैलेंट में कोई कमी नहीं, फिर भी एक मौके को तरसा रहे द्रविड़ 2

बता दें कि जब भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री थे तो उस वक़्त चहल को हर मैच में मौका दिया जाता था. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा देती थी लेकिन शास्त्री के हटने के बाद और द्रविड़ के कोच बनने के बाद चहल को टीम से भी बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें टीम में चुना गया लेकिन मैच में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिल रही थी लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में ओने प्रदर्शन से टीम में उन्हें लाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 मैच खेले थे और 18 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: भारत का दूसरा उन्मुक्त चंद बनने जा रहा मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अमेरिका से खेलेगा क्रिकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!