India

India: टीम इंडिया में हर साल बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। इनमें से कुछ प्लेयर्स टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं कई सारे ऐसे क्रिकेटर होते हैं, जो एक सीरीज, एक टूर या एक साल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो जाते हैं। इसके बाद सालों साल तक वह भारत (India) की क्रिकेट टीम में दुबारा नहीं आ पाते हैं।

इससे निराश होकर खिलाड़ी या तो संन्यास ले लेते हैं, या किसी दूसरे देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने चले जाते हैं। हालांकि कुछ टीम से निकाले जाने पर भी संन्यास नहीं लेते हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो तीन साल पहले ड्रॉप हुए, इसके बावजूद अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया।

3 साल पहले India से ड्रॉप हुआ ये खिलाड़ी

India

भारत (India) के लिए करीब 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पिछले तीन साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 नवंबर, 2021 को खेला था। वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट तो इशांत ने साल 2016 के बाद से खेला ही नहीं।

दरअसल लंबे कद के तेज गेंदबाज की छवि टेस्ट स्पेशलिस्ट क्रिकेटर के रूप में बन गई थी। वहीं सेलेक्टर्स ने उन्हें रेड बॉल क्रिकेट की टीम से भी बाहर निकाल दिया। हालांकि दिल्ली के इस खिलाड़ी का हौसला अभी भी नहीं टूटा है। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। इससे इतर वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट व डोमेस्टिक क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

साल 2007 में भारत (India) की ओर से एक होनहार तेज गेंदबाज ने अपना डेब्यू किया था। बाद में चलकर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) नामक ये खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने अपने देश की ओर से 100 से भी अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

105 टेस्ट मैचों में इशांत के नाम 311 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वह 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबलों में भी अपनी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एकदिवसीय में उनके नाम 115 व टी20 में 8 विकेट दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: क्रिकेट जगत में खाली हुई नंबर 3 की पोजीशन, बांग्लादेश सीरीज से पहले 36 साल के दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास