Unmukt Chand: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी जीताकर इतिहास के पन्नो ने अपना नाम अमर कर लिया। लेकिन कभी उन्हें भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। जिस वजह से उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला कर लिया और इस समय वह अमेरिका में ही क्रिकेट खेल रहे हैं।
उन्हीं के तरह एक और भारतीय खिलाड़ी ने भारत छोड़ दूसरे देश का हाथ थामा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे लोग दूसरा उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बोल रहे हैं।
भारत का दूसरा Unmukt Chand बना ये खिलाड़ी!
दरअसल, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहद ही शानदार बल्लेबाज और कप्तानों में शुमार है, जिन्होंने भारत की अंडर 19 टीम को साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल जीत दिलाई थी। फाइनल मैच में उन्मुक्त ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने जीत दर्ज की थी। लेकिन कभी भी उन्हें भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
इसी वजह से अंत में अब वह भारत छोड़ अमेरिका चले गए हैं। उन्हीं के तरह एक और भारतीय तेज गेंदबाज को मौका नहीं मिलने की वजह से उसने भारत का साथ छोड़ दिया।
इस भारतीय गेंदबाज से छोड़ा भारत का साथ
बता दें कि हम जिस भारतीय तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुनीस अंसारी (Munis Ansari) हैं, जिन्हें लोग सिहोर एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं। मुनीस ने काफी समय तक मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी की थी और अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों का काम तमात भी किया था। मगर उनकी बदकिस्मती रही की वह कभी भी मध्य प्रदेश के लिए रणजी नहीं खेल सके और नहीं कभी उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला।
इन्हीं सब चीजों की वजह से उन्होंने भारत का साथ छोड़ ओमान (Oman) का हाथ थाम लिया और साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान वह ओमान टीम का हिस्सा भी रहे थे।
मुनीस अंसारी का क्रिकेट करियर
39 वर्षीय मुनीस अंसारी ने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। टी20I क्रिकेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 रन देकर 3 विकेट रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 2 मैचों में 1 विकेट चटकाए हैं। जबकि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 17 मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 4 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: Shreyas Gopal Biography: श्रेयस गोपाल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य