This player of Team India betrayed the country, now playing international cricket for Canada, hit a stormy fifty against Nepal

Canada : भारतीय टीम मौजूदा समय इंटरनेशनल लेवल की टॉप टीमों में से एक है. टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के लिए काफी बार कुछ खिलाड़ियों को सालो-साल इंतज़ार करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बारे में बताने जा रहे है जो आज से कुछ वर्ष पहले तक घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते थे.

इंटरनेशनल लेवल पर मौका न मिलने के चलते इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) से इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट खेलने के सपने को तोड़कर कनाडा (Canada) से इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का फैसला किया. इसी भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में नेपाल (Nepal) के खिलाफ हुए वनडे मुक़ाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

परगट सिंह भारत छोड़ Canada से खेल रहे है इंटरनेशनल क्रिकेट

Canada

31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी परगट सिंह (Pargat Singh) ने साल 2015 के घरेलू सीजन में पंजाब के लिए खेलने की शुरुआत की थी. परगट सिंह ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए 6 फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट ए मुक़ाबले और 21 टी20 मुक़ाबले खेले है. पंजाब के लिए खेले इन 6 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में परगट सिंह ने 19.11 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन और गेंदबाज़ी में मात्र 7 विकेट झटके. लिस्ट ए में खेले 17 मुक़ाबलों में परगट सिंह ने 32.47 की औसत से 552 रन और 4 विकेट झटके थे वहीं टी20 क्रिकेट में खेले 21 टी20 मुक़ाबलों में परगट सिंह ने 23.27 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 419 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी झटके है.

घरेलू क्रिकेट में किए गए इस तरह के प्रोमिसिंग प्रदर्शन के बावजूद परगट सिंह को साल 2017 के घरेलू सीजन के बाद पंजाब के लिए एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके चलते इस 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने भारत को छोड़ कनाडा के लिए खेलने का फैसला किया.

नेपाल के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जड़ा तूफानी अर्धशतक

कल (08 फ़रवरी) को नेपाल (Nepal) के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टेडियम, कीर्तिपुर में नेपाल और कनाडा (NEP VS CAN) के बीच में 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर में 224 रन बनाए। 225 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कनाडा की टीम 47.5 ओवर में 217 के रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते नेपाल की टीम ने वनडे सीरीज पहला मुक़ाबला रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

225 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कनाडा (Canada) की टीम की तरफ से 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी परगट सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली. परगट सिंह ने 58 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. परगट सिंह ने अपनी इस 50 रन की पारी में 9 चौके जड़े लेकिन नंबर 3 पर कनाडा के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे परगट सिंह (Pargat Singh) की यह पारी बेकार गई.

Canada

10 फ़रवरी को खेला जाएगा दूसरा वनडे मुक़ाबला

Canada

कनाडा (Canada) और नेपाल (Nepal) के बीच में 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज का 10 फ़रवरी को नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टेडियम, कीर्तिपुर में ही खेला जाएगा. कनाडा की टीम चाहेगी कि मुक़ाबला जीतकर सीरीज को 1-1 पर बराबरी पर लेकर आ जाए लेकिन अगर कनाडा (Canada) को यह मुकबका जीतना है तो 31 वर्षीय परगट सिंह (Pargat Singh) को टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलनी होगी.

यह भी पढ़ें: एलिस्टर कुक ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ किया भद्दा मजाक, अपनी ऑलटाइम इलेवन में टीम इंडिया के एक भी क्रिकेटर को नहीं दी जगह