this-player-of-team-india-could-not-go-on-south-africa-tour-due-to-injury

Team India: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने ही घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का बाद इम्तिहान हैं। टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहाँ टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका दौरा टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल दौरों में से एक हैं।

कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा चुका है । टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी खास तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दौरे में सबसे बाद में टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे, वनडे और टी20 में दोनों आराम करेंगे। वहीं टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये है कि सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुका है।

हार्दिक पांड्या चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर

Hardik Pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  और कुछ समय के लिए टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।  हार्दिक पांड्या चोटिल चल रहे हैं और इसके चलते ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

हार्दिक पांड्या के न होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका जरूर लगा है।  हार्दिक पंड्या ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि अब गेंदबाजी में भी एक पूरे गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं। उनके न होने से टीम का संतुलन थोड़ा सा कमजोर नजर आता है।

वर्ल्ड कप 2023 में हुए थे चोटिल

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा मुकाबले में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए गेंद रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे।   चोट के चलते हैं फिर हार्दिक पांड्या ने पूरा वर्ल्ड कप मिस किया था।  फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) को हार्दिक पांड्या की कभी खूब खली। अगर हार्दिक पांड्या फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा होते तो यकीनन वर्ल्ड कप 2023 का परिणाम कुछ और हो सकता था।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित वनडे और टी20 Team India

टी20 टीम – यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे टीम – ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

Also Read: कोई विदेशी नहीं, बल्कि ये अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनने जा रहा IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी, सभी 10 टीमों की हैं नजर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.