Ambani: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मुकाबलों की T20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को इसके बाद IPL खेलना है। खूब सारी क्रिकेट के बीच कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट और वनडे को प्रीफर कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए देश के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ दी है। अब यह खिलाड़िया अंबानी (Ambani) की टीम के लिए खेलना चाहता है बस। आइए जानते हैं कौन हैं यह खिलाड़ी।
हार्दिक पांड्या अब नहीं खेलते टेस्ट क्रिकेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। उन्होंने साल 2018 में यानी करीब 5 साल पहलए भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। जबसे उनकी सर्जरी हुई है उन्होंने इस लंबे फॉर्मेट से बिल्कुल दूरी बना ली है।
अब वो सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं। इसमें भी वो ज्यादातर T20 क्रिकेट में ही नजर आते हैं। दबे लहजे में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को ये सूचना दे दी है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।
वापस से Ambani की मुंबई इंडियंस में गए हार्दिक पांड्या
IPL 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। IPL 2024 के लिए 19 दिसम्बर को ऑक्शन का आयोजन होना है। दुबई में होने वाले ऑक्शन से पहले ही आईपीएल की एक बड़ी डील पूरी हो गई है।
गुजरात टायटंस को आईपीएल का खिताब जिताने वाले टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम से अपना दामन छुड़ा लिया है। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम नीता अंबानी (Nita Ambani) की मुंबई इंडियंस में पहुँच गए हैं।