Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL में पैसों के लिए जमकर चौके-छक्कों के पटाखे फोड़ता ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन तिरंगे के लिए खेलते समय हो जाता फुस्स

IPL
IPL

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के अंदर किसी भी खिलाड़ी का चयन उसकी IPL के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है, बिना IPL में अच्छा प्रदर्शन किए किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया के अंदर शामिल नहीं किया जाता है। वर्तमान समय में आपको टीम इंडिया के अंदर कई ऐसे खिलाड़ी दिख जाएंगे जिनको आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया के अंदर शामिल किया गया है।

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के अंदर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने आईपीएल एक अंदर खूब चौके-छक्के लगाए हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर टीम इंडिया के लिए उसका प्रदर्शन शून्य है। उस खिलाड़ी को जब भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है उसने हर एक मौके पर टीम इंडिया की नाक कटाई है। आज हम आपको उसी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

IPL के सुपर स्टार हैं सूर्यकुमार यादव

Surykumar Yadav
Surykumar Yadav

मौजूदा समय में टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने IPL में आज खुद को उस मुकाम पर पहुचा दिया है जिसके बारे में कोई भी खिलाड़ी सोच नहीं पाता है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के हर एक सीजन में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके साथ ही वो IPL 2023 में भी टॉप रन स्कोरर में से एक थे। जब समर्थकों ने सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखा था तब उन्होंने बाकायदा कंपेन चलाए थे कि, सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के अंदर मौके दिए जाने चाहिए।

बड़े फॉर्मेट में चोक कर जाते हैं सूर्यकुमार यादव

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और इन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आज तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है। बड़े फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव अक्सर ही चोक कर जाते हैं और उनके इसी प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को कई मौकों पर हार से सामना भी करना पड़ता है।

कुछ ऐसा है क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो उन्होंने टी 20 के अलावा किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सूर्यकुमार ने अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है और उसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 27 मैचों की 25 पारियों में 537 रन बनाए हैं। टी 20 क्रिकेट की बात करें तो यहाँ पर सूर्यकुमार यादव ने खेले गए 53 मैचों में 1841 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – इस विध्वंसक खिलाड़ी के साथ रोहित ने फिर किया अन्याय, अपनी पर्सनल दुश्मनी के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी नहीं दिया मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!