BPL
BPL

इन दिनों बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा उन्हीं की सरजमीं पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को आयोजित किया जा रहा है। इस लीग का हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।

इस बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की अहमियत बहुत अधिक हैं क्योंकि यह टूर्नामेंट आईपीएल के ठीक पहले है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में हाल ही में खेले गए एक मैच में एक ऐसे खिलाड़ी धुआंधार पारी खेली है जिसे सबसे बेईमान खिलाड़ी का टैग दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

BPL में शाकिब अल हसन ने खेली धुंआधार पारी

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खुलना टाइगर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए मैच में रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने आक्रमक पारी खेल सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में खुलना टाइगर्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शाकिब अल हसन ने 31 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 19 गेदों में अर्धशतक पूरा किया था और यह BPL में खेली गई सबसे तेज अर्धशतकीय पारी है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर बात करें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खुलना टाइगर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।

220 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और पूरी टीम 18.2 ओवरों में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले को रंगपुर राइडर्स ने 78 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

शानदार हैं शाकिब अल हसन के टी 20 में आंकड़े

अगर बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन के टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने टीम के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। शाकिब अल हसन ने अपने टी 20 करियर में खेले गए 423 मैचों की 388 पारियों में 21.41 की औसत और 124.96 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 7088 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 30 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 416 टी 20 पारियों में 21.13 की औसत और 6.76 के इकॉनमी रेट से 478 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, ईशान किशन IPL 2024 से भी बाहर, ये रही वजह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...