भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि, बीसीसीआई ने हाल ही में अपनी सालाना अनुबंधित सूची का ऐलान किया है और इस सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। BCCI की मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है और हर एक कैटेगरी में खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 4 खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में चुना है। लेकिन भारतीय टीम के अंदर एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसे A+ की कैटेगरी में शामिल होना चाहिए, मगर मैनेजमेंट ने उस खिलाड़ी को साइड लाइन कर दिया है।
A+ कैटेगरी में चुना जाना चाहिए यह भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट ने बीते 28 फरवरी के दिन अपनी सालाना अनुबंधित सूची का ऐलान किया है और इस सूची की A+ कैटेगरी में एक ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना गया है जो असल मायनों में इसका हकदार था।
दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट के द्वारा A+ कैटेगरी में नहीं चुना गया है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो हार्दिक के आकड़ों को देखते हुए उन्हें A+ कैटेगरी में शामिल किया जाना चाहिए।
A कैटेगरी में मिली हार्दिक पंड्या को जगह
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैनेजमेंट के द्वारा सालाना अनुबंधित सूची में A कैटेगरी के लिए चुना गया है और यहाँ पर हार्दिक पंड्या को सालाना 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। हार्दिक पंड्या ने फिटनेस की वजह से रेड बॉल क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है और वो सिर्फ और सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में भाग लेते हैं।
फिलहाल हार्दिक पंड्या चोट की वजह से लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर थे लेकिन अब उन्हें एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया है। अब कहा जा रहा है कि, वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और जल्द ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस प्रकार हैं हार्दिक पंड्या के आकड़े
अगर बात करें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सीमित ओवरों में प्रदर्शन की तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए खेले गए 86 ओडीआई मैचों की 61 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 1769 रन बनाए हैं और उन्होंने गेंदबाजी के दौरान ओडीआई में 84 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी 20 में हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 92 मैचों की 71 पारियों में 1348 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 73 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – श्रेयस अय्यर विवाद में कूदी KKR, ये बड़ी बात कहकर ले डाला सीधे जाय शाह से पंगा