खिलाड़ी : 26 नवंबर को सभी आईपीएल टीमों ने ऑक्शन से पहले अपने टीम स्क्वाड में से रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद अब 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोका कोला काम्प्लेक्स में किया जाएगा. आईपीएल 2024 के लिए जारी होने वाले प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट में कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के नाम शामिल है. जिन्हे इस वर्ष ऑक्शन में करोड़ो रुपए प्राप्त हो सकते है.
इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्हे उनकी फ्रैंचाइज़ी के द्वारा मात्र 80 लाख रुपए की राशि में रिटेन किया गया है लेकिन कई भारतीय क्रिकेट समर्थको का कहना है कि अगर यह भारतीय खिलाड़ी इस वर्ष आईपीएल ऑक्शन में होता तो उनके लिए टीमें 50 करोड़ तक की बोली लगा सकती है.
रिंकू सिंह पर लग सकती थी करोड़ो की बोली
कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को 80 लाख में रिटेन कर लिया है लेकिन पिछले वर्ष रिंकू सिंह के द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखते हुए हम ऐसा कह सकते है कि अगर रिंकू सिंह 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते तो इस साल उनके नाम ऑक्शन में करोड़ो की बोली लगना तय माना जा सकता है. रिंकू सिंह को मौजूदा समय में सभी आईपीएल टीम अपने प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहती है लेकिन साल 2024 के आईपीएल सीजन में रिंकू हमें एक बार फिर कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकते है.
टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है टीम में शामिल होने का मौका
टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही अपने बल्ले का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने टीम के लिए अंतिम ओवर में आतिशी बल्लेबाज़ी की है. रिंकू सिंह के इसी प्रदर्शन को देखते हुए कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में शामिल करने की मांग उठा रहे है. अगर आगे आने वाले मुक़ाबलों में भी रिंकू सिंह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लेकर आते है तो जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के लिए अपना पहला आईसीसी इवेंट खेलते हुए नज़र आ सकते है.
यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के सगे भाईयों पर नीलामी में बरसने वाला हैं पैसा, नंबर-2 पर मोहम्मद शमी का भाई