South Africa

South Africa: आईसीसी विश्व कप (World Cup) के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीत के करीब जाकर मुकाबला गंवा दिया। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी में जीत हासिल की। पिछले कई सालों से सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने साउथ अफ्रीका (South Africa) की क्रिकेट टीम ने इस बार फाइनल में जगह बनाई थी, तो सबके मन सवाल था कि क्या साउथ अफ्रीका इस बार अपने चोकर्स के धब्बे को धो पाएगी? हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम ऐसा नहीं कर पाई। साउथ अफ्रीका की टीम के हार का मुख्य कारण एक खिलाड़ी बना जिसने गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय क्रिकेट टीम का साथ दिया।

South Africa की हार में मुख्य विलेन बना यह खिलाड़ी

marco_jansen

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया एक समय साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने दबाव में आ गई थी। कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट 34 रन पर खोकर संकट में थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी संभाली और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन को निशाना बनाया। मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच चार ओवर 49 रन लुटाए। इस दौरान उनको सिर्फ एक सफलता मिली, जब विराट कोहली उनपर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे। मार्को यानसेन हाउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने।

इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी बेहद खराब प्रदर्शन किया। जब मार्को यानसेन बल्लेबाजी के लिए उतरे तब साउथ अफ्रीकी टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी और ऐसा लग रहा था कि मैच में अब बस औपचारिकता बाकी है। लेकिन मार्को यानसेन ने खराब शॉट खेलकर जसप्रीत बुमराह को अपना विकेट दे बैठे। इस दौरान उन्होंने चार गेंदो का सामना किया और सिर्फ दो रन बना सके।

Arshdeep Singh और Hardik Pandya ने किया अपना काम

मार्को यानसेन के आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अगला ओवर अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंप दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में सिर्फ चार रन खर्च किए और ऐसे में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने की चुनौती दी। अब तक बुमराह का ओवर खत्म हो चुका था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी सौंपी और हार्दिक की पहले ही गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में डेविड मिलर कैच थमा बैठे। बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच लपका। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कगिसो रबाडा को चलता किया। आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को नौ रन की दरकार थी। हालांकि, यह काम असंभव था एनरिक नॉर्खिए सिर्फ एक रन बना सके और भारत ने मैच में सात रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हर भारतीय खिलाड़ी को BCCI देगा बड़ी धनराशी, हर एक के खाते में आएंगे इतने करोड़

Advertisment
Advertisment