This player was a million times better all-rounder than 'Lord Shardul', but Rohit-Dravid's politics ruined his career.

रोहित-द्रविड़ (Rohit-Dravid): भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया अब तक इस वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेली और चारों मैचों में ही शानदार जीत हासिल करके टीम सेमीफाइनल की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

लेकिन टीम इंडिया में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो कि अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसमें सबसे पहला नाम है टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का। शार्दुल ठाकुर के खराब फार्म को देखते हुए सभी को टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी की याद आ रही है।

रोहित-द्रविड़ ने किया टीम से बाहर!

'लॉर्ड शार्दुल' से लाख गुना अच्छा ऑलराउंडर था ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-द्रविड़ की राजनीति ने बर्बाद किया करियर 1

हम जिस युवा ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए वनडे और T20 फॉर्मेट में खेल चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हैं। वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2021 में किया था लेकिन साल 2022 के बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

हालांकि, वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी शानदार है। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के चलते इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल रही है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वेंकटेश अय्यर वर्ल्ड कप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर से कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं।

शार्दुल ठाकुर अबतक रहे हैं फ्लॉप

बात करें अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के वनडे प्रदर्शन की तो उन्होंने पिछले पांच वनडे में टीम इंडिया के लिए मात्र 2 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने लगभग 7 से भी ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं वहीं, बल्लेबाजी में भी उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है। इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है इस पर कहीं नहीं टीम इंडिया की मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वेंकटश अय्यर का क्रिकेट करियर

जबकि बात करें युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए दो वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए हैं और 5 की इकॉनमी से 28 रन दिए हैं। जबकि वेंकटेश अय्यर ने अब तक टीम इंडिया के 9 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी झटके हैं। वहीं, आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा है 956 रनों के साथ तीन विकेट लेने भी कामयाब रहे हैं।

Also Read: ‘वो अब वर्ल्ड कप से बाहर…’, लगातार चौथी जीत के बाद रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, हार्दिक पांड्या की चोट पर दिया बड़ा अपडेट