Virat Kohli: एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव इस बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान है तो वहीं उप कप्तानी में प्रभार शुभमन गिल को सौंपा गया है। टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो लीडर जसप्रीत बुमराह रहेंगे। क्योंकि बुमराह को भी एशिया कप में खिलाया गया है. पहले कहा जा रहा था कि शायद वो टीम में ना हो लेकिन उनका नाम टीम में शामिल है। बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दो अन्य तीन गेंदबाजों के रूप में शामिल रहेंगे।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको भारत के एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज से डेढ़ साल पहले भारत की हर फॉर्मेट की टीम में शामिल रहता था। और खास तौर पर जब Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे तब उस गेंदबाज का एक अलग रुतबा भी था। लेकिन जब से विराट कोहली कप्तानी से हटे हैं और गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं तब से उस खिलाड़ी का रुतबा कम होता जा रहा है और अब तो वह हर फॉर्मेट की टीम से बाहर हो चुका है।
गंभीर ‘ERA’ में पूरी तरह से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज
साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जब Mohammad Shami खेल रहे थे तो वह उस वक्त चोटिल थे। उसके बावजूद उन्होंने पूरा विश्व कप खेला और अच्छा प्रदर्शन भी किया। उसके बाद Mohammad Shami लगभग डेढ़ साल चोट से जूझते रहे और रिकवरी करते रहे। Shami को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम में जगह नहीं मिली थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। लेकिन उसके बाद से एक बार फिर से वह लगातार इग्नोर हो रहे हैं।
गंभीर की टीम में नहीं मिल रही Mohammad Shami को जगह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammad Shami की बात की जाए तो फिलहाल Shami भारत की हर फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड में गेंदबाज चोटिल होते रहे, वर्कलोड मैनेजमेंट गेंदबाजों का होता रहा लेकिन एक भी बार कोच गौतम गंभीर या टीम मैनेजमेंट ने Mohammad Shami को बुलाने पर जोर नहीं दिया। फिलहाल एशिया कप में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को तो जगह मिल गई लेकिन Mohammad Shami को फिर से इग्नोर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, इस टीम में मिली जगह
Virat Kohli युग में अहम गेंदबाजों में होती थी गिनती
भारतीय टीम की कप्तानी जब Virat Kohli के हाथों में थी तब Mohammad Shami को गेंदबाजी अटैक का लीडर भी माना जाता था। क्योंकि उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहता था। एक वक्त था जब Virat Kohli की कप्तानी में Mohammad Shami भारत के लिए हर फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते थे। फिर चाहे वह टेस्ट हो, वनडे हो, या फिर T20 फॉर्मेट हो। लेकिन गौतम गंभीर के ERA’ में खिलाड़ी की बिल्कुल भी इज्जत नहीं हो रही है।
Mohammad Shami का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Shami के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो Shami ने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट 108 वनडे और 25 T20 मुकाबला खेल चुके हैं। इस दौरान 64 टेस्ट मैचों में उनके नाम 229 वनडे में 206 और T20 में 27 विकेट दर्ज है। और अब ऐसा लग रहा है कि Shami का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।