Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई है। जहां टीम इंडिया अपने नये हेड कोच (Head Coach) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सिफारिश पर एक खिलाड़ी का टीम इंडिया में चयन किया गया है, जो रणजी क्रिकेट में भी हिस्सा लेने लायक नहीं है फिर भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दे दी गई है।

Gautam Gambhir की सिफारिश पर Khalil Ahmed को टीम में जगह

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को श्रीलंका दौरे पर चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले खलील अहमद बेहद औसत दर्जे के तेज गेंदबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में खलील अहमद ने 14 मैचों में लगभग दस की इकॉनमी रेट रन लुटाए हैं और 28 से अधिक की औसत रन लुटाए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। ओवरऑल देका जाए तो घरेलू क्रिकेट में भी खलील अहमद का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा है और उन्होंने प्रथम श्रेणी में 12 मैचों में 35 की औसत से 25 विकेट निकाले हैं।

Advertisment
Advertisment

वनडे और टी20 टीम का हैं हिस्सा

बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज खलील अहमद को श्रीलंका दौरे के वनडे और टी20 दोनों टीम में चुना गया है। जबकि खलील अहमद ने टीम इंडिया लिए 11 वनडे मैचों 31 की गेंदबाजी औसत से और लगभग 6 इकॉनमी रेट 15 विकेट ही ले सके हैं और टी20 क्रिकेट में खलील अहमद भारतीय टीम के लिए 17 मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 33 से अधिक औसत से और 8.48 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। इस औसत प्रदर्शन के बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया गया है।

17 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच के पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 का पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई को और तीसरा और आखिरी टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि वनडे सीरीज की शुरूआत 2 अगस्त से होगी। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा रहेंगे। जबकि टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: आखिरकार गौतम गंभीर ने चलाई अपनी मनमानी, नेहरा- जहीर जैसे दिग्गजों को नजरंदाज कर इन 4 दिग्गजों को सपोर्ट स्टाफ का बनाया हिस्सा