IND VS ZIM: टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे (IND VS ZIM) के बीच में हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेली जा रही है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 1
3 रनों से पहले मुक़ाबले में मिली हार के बाद मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया और ज़िम्बाब्वे (IND VS ZIM) के बीच होने वाले टी20 सीरीज के अंतिम मुक़ाबले के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देंगे. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब यह दिग्गज खिलाड़ी अपने देश के लिए कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आएगा.
तेंदई चतारा कर सकते है संन्यास का ऐलान
इंडिया और ज़िम्बाब्वे (IND VS ZIM) के बीच में जारी 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज में ज़िम्बाब्वे की बोलिंग लाइन अप को लीड करने वाले 33 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ तेंदई चतारा (Tendai Chatara) काफी लंबे समय से इंटरनेशनल लेवल में खेलते हुए नज़र आ रहे है. तेंदई चतारा ने अपने करियर की शुरआत साल 2010 में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ही करी थी.
ऐसे में अब ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल लेवल पर होने वाले लीजेंड लीग में तेंदई चतारा (Tendai Chatara) क्रिकेट खेलकर अधिक पैसा कमाने की आकांशाओ में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
तेंदई चतारा के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
तेंदई चतारा (Tendai Chatara) ने साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुक़ाबला खेला था. साल 2013 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे क्रिकेट और उसी वर्ष साल 2013 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था. तेंदई चतारा ने इंटरनेशनल लेवल पर 9 टेस्ट, 87 वनडे और 57 टी20 मुक़ाबले खेले है. 9 टेस्ट मैच में तेंदई चतारा ने 24 विकेट, 87 वनडे मैच में 115 और 57 टी20 मुक़ाबले में 65 विकेट हासिल किए है.
पहले टी20 मुक़ाबले में तेंदई चतारा ने झटके 3 विकेट
ज़िम्बाब्वे के 33 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ तेंदई चतारा (Tendai Chatara) ने हरारे के मैदान पर हुए पहले टी20 मुक़ाबले में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस पारी में तेंदई चतारा ने रिंकू सिंह, रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का विकेट झटकर ज़िम्बाब्वे को मुक़ाबले में 13 रनों से मात देकर टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.