SL vs IND

SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय श्रीलंका (SL vs IND) पहुंच गई है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)) करेंगे और वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

SL vs IND सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है खिलाड़ी

Dinesh Chandimal
Dinesh Chandimal

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांडीमल की टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका के टीम में वापसी हुई है। चांडीमल इस समय 34 साल के हैं और जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि इस समय में तीन फॉर्मेंट खेलना उनके फिटनेस के लिए सही नहीं रहेगा। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Dinesh Chandimal का टी20 करियर

दिनेश चांडीमल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 68 मैचों की 61 पारियों में 19.67 की औसत से और लगभग 104 की स्ट्राइक रेट से 1062 रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए खेलते हुए 157 मैचों में 3854 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए उन्होंने खेलते हुए चार शतकीय पारियां खेली हैं और 24 अर्द्धशतकी पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 के आसपास का रहा है। ऐसे में चांडीमल के लिए लंका के लिए यह टी20 सीरीज हो सकती है और वें संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टेस्ट मैच खेलते रह सकते हैं दिनेश चांडीमल

दिनेश चांडीमल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अब तक 79 टेस्ट मैचों में लगभग 43 की औसत से टीम के लिए 5479 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरी शतकीय पारी खेली है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रनों का है। दिनेश चांडीमल का टेस्ट करियर शानदार रहा है और वें अभी कुछ साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं और श्रीलंका क्रिकेट के लिए योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया, श्रृंखला के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर