BCCI की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है और मैनेजमेंट ने इन्हें गौतम गंभीर को टीम इंडिया के साथ श्रीलंकाई दौरे पर भेजा है। इस दौरे पर ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया है उसमें गौतम गंभीर ने अपनी दखलंदाजी की है।
इसी वजह से कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अपने चहेते खिलाड़ियों को भारतीय
टीम में जगह दी है। कुछ लोगों का मानना है कि, गौतम गंभीर के कार्यकाल के बाद इन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाई दिया जा सकता है।
Gautam Gambhir की वजह से श्रीलंका दौरे पर मिली इस खिलाड़ी को जगह

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने रियान पराग को टीम इंडिया में गौतम गंभीर की सिफारिश की वजह से स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने के बाद इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
तिलक वर्मा को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के ऑलराउंडर तिलक वर्मा इस समय चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इनके आने के बाद मैनेजमेंट रियान पराग को बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में विचार कर सकती है। तिलक वर्मा बाएं हाथ से आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं और इसके साथ ही वो मैनेजमेंट को ऑफ ब्रेक गेंदबाजी का भी ऑप्शन देते हैं। तिलक वर्मा की इसी काबिलियत की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका दिया गया था।
कुछ इस प्रकार है रियान पराग का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर रियान पराग के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर अभी महज 4 टी20 मैचों का है। इन्होंने इन 4 मैचों में 10.33 की औसत से महज 31 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इसी प्रदर्शन के बाद इन्हें टीम से ड्रॉप करने की भी मांग उठाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4… भारत को धोखा देकर विदेशी मुल्क के लिए खूब बोल रहा उनमुक्त चंद का बल्ला, 40 गेंद पर तूफानी पारी खेल हिलाई दुनिया