श्रीलंका दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देगा ये खिलाड़ी, भारत वापस लौटते ही लेगा संन्यास 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत शनिवार से होनी है। सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है।

जबकि टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया जमकर फील्डिंग पर मेहनत करते हुए नजर आई। वहीं, श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) एक स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India का यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

श्रीलंका दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देगा ये खिलाड़ी, भारत वापस लौटते ही लेगा संन्यास 2

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जबकि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे सीरीज में जगह मिली है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, केएल राहुल श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

क्योंकि, केएल राहुल को टी20 टीम में काफी समय से जगह नहीं मिल रही है और आगे भी उन्हें टी20 टीम से बाहर रखने की संभावना नजर आ रही है। जिसके चलते राहुल का टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना सकते हैं।

टेस्ट और वनडे में खेलते हुए आएंगे नजर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। जबकि केएल राहुल को बांग्लादेश के साथ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी मौका मिलना तय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते राहुल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल का प्रदर्शन टेस्ट और वनडे में पिछले 3 सालों में शानदार भी रहा है। जिसके चलते उन्हें इन दोनों फॉर्मेट में मौका भी दिया जा रहा है।

केएल राहुल का टी20 करियर

32 वर्षीय बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन केएल राहुल का टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट गिरता गया। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

राहुल ने आखिरी बार टी20 मुकाबला साल 2022 में खेला था। वहीं, उन्होंने अबतक 72 टी20I मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 68 पारियों में 37 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में जमकर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, बैजबॉल अंदाज में खेल डाली 265 रन की तूफानी पारी