यशस्वी ने इस छोटी सी गलती के चलते खुद काटा टी20 वर्ल्ड कप से अपना पत्ता, अब ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार 1
T20 World Cup

टीम इंडिया को जून के महीने में ICC द्वारा वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए BCCI की मैनेजमेंट ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड करना शुरू कर दिया है।

लेकिन T20 World Cup से पहले ही भारतीय समर्थकों को एक बड़ा झटका लग चुका है और उसके अनुसार, स्टार भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनकी गलतियों की वजह से T20 World Cup की टीम में जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है।

इस वजह से Yashasvi Jaiswal को नहीं मिल पाएगी T20 World Cup में जगह

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय IPL 2024 में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में वो अभी तक पूरी तरह से बेअसर साबित हो रहे हैं। यशस्वी जायसवाल शुरुआती स्पेल में ही आक्रामकता दिखाने की वजह से आउट हो रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट अब इनके जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है।

IPL 2024 में जारी है जायसवाल का फ्लॉप शो

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा साल 2023 में इनके IPL के प्रदर्शन के आधार ही भारतीय टीम में शामिल किया गया था और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित भी किया था। लेकिन आईपीएल के इस सत्र में इनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल रहे हैं और इसी वजह से इन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस सत्र में जायसवाल ने 4 मैचों की 4 पारियों में 9.75 की औसत और 144.44 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह पर शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। शुभमन गिल आईपीएल के इस सत्र में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी वजह से इनकी वकालत की जा रही है। आईपीएल के इस सत्र में शुभमन गिल ने खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 147.58 के स्ट्राइक रेट और 45.75 की औसत से 183 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL के बीच फिर हुआ बवाल, रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने से किया मना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...