खिलाड़ी
खिलाड़ी

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही बेहतरीन साबित हो रहा है। आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इसमें से कुछ खिलाड़ी तो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं । तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक मैच के बाद खामोश हो गए हैं।

कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के इस सत्र के शुरुआती मैच में अच्छा प्रदर्शन किये थे लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार कम हो रहा है और इन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर होना पड़ रहा है।

वन मैच वंडर रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

Sam Curran
Sam Curran

आईपीएल 2024 अपने पहले पड़ाव को पार कर चुका है और इस सत्र के शुरुआती मैच में कुछ खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था तो उसके बाद कहा जा रहा था कि, अब इस सीजन में इन्हीं खिलाड़ियों का बोल-बाला रहेगा। मगर एक मैच के बाद ही इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आसमान से जमीन पर आ गया और ये खिलाड़ी अब जल्द ही प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। मौजूदा समय मे पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर सैम करन ने भी इस सत्र के पहले मैच में बेहतरीन खेल दिखाया था और इसके बाद से ये फ्लॉप शो दिखा रहे हैं।

कुछ इस प्रकार रहा प्रदर्शन

अगर बात करें पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन के आईपीएल 2024 के पहले मैच के प्रदर्शन की तो इस मैच में उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन था। इस मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिली थी। इस मैच में सैम करन ने 47 गेदो का सामना करते हुए 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजी के दौरान इन्होंने कोई विकेट अपने नाम नहीं किया था।

कुछ इस प्रकार है प्रदर्शन

अगर बात करें पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सैम करन के इस सत्र में प्रदर्शन की तो इस सत्र में एक बल्लेबाज के तौर पर इनका प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं था, लेकिन गेंदबाजी में इन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है। इस सत्र में बतौर बल्लेबाज इन्होंने 8 मैचों में 116.03 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं, तो वहीं गेंदबाज के तौर पर इन्होंने 8 मैचों में 19.18 की औसत से 11 विकेट अपने नाम की हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘CSK की हार का जिम्मेदार धोनी….’ नवजोत सिंह सिद्धू ने माही के खिलाफ उगला जहर, इन शब्दो में निकाली भड़ास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...