Ben Stokes: भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला करते हैं. हालांकि, कई बार टैलेंट होने के बाद भी कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है.
आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी से मिलाने वाले हैं जो टैलेंड के मामले में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से भी ज्यादा ख़तरनाक ऑलराउंडर माना जाता है लेकिन हार्दिक पांड्या की वजह से इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाता है.
बेन स्टोक्स से भी ज्यादा ख़तरनाक ऑलराउंडर हैं प्रेरक मांकड़
युवा खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में खास तौर पर रणजी ट्रॉफी में अपने खेल प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. प्रेरक मांकड़ ने फर्स्ट क्लास के 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2047 रन और 43 विकेट हासिल किया हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में प्रेरक मांकड़ ने 60 मुकाबले खेले हैं जिसमें 1667 रन और 48 विकेट हासिल किया है.
वहीं टी-20 क्रिकेट में 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी के दौरान 970 रन और गेंदबाजी के दौरान 22 विकेट हासिल किया है. प्रेरक मांकड़ के घरेलू प्रदर्शन को देखकर फैंस उनकी तुलना इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से करते हैं. कई लोग तो उनको बेन स्टोक्स से भी ख़तरनाक ऑलराउंडर बताते हैं.
हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं मिल रहा मौका!
प्रेरक मांकड़ ने भले ही अपने खेल प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी उनको टीम इंडिया में अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. प्रेरक मांकड़ को टीम इंडिया में मौका ना मिलने की सबसे बड़ी वजह हार्दिक पांड्या हैं.
दरअसल, हार्दिक पांड्या भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उनके होते हुए टीम इंडिया में एक और ऑलराउंडर की जगह नहीं बन रही और इसी वजह से प्रेरक मांकड़ को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल रहा है.
हालांकि, कुछ फैंस तो ये तक आरोप लगाते हैं कि चयनकर्ता जानबूझकर प्रेरक मांकड़ को मौका नहीं देते हैं क्योंकि अगर उनको मौका मिल गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो हार्दिक पांड्या के लिए ख़तरा साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय टीम में 5 ओपनर्स और 4 विकेटकीपर को मौका