Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

खूबसूरती में गिल की बहन को भी मात देती है इस RCB स्टार की बहन, विराट से है खास रिश्ता

This RCB star's sister beats even Gill's sister in beauty, has a special relationship with Virat

RCB: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru, RCB) के एक खिलाड़ी की बहन की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जोकि खूबसूरती में शहनील गिल से भी चार कदम आगे हैं।

ख़ास बात यह है कि उनका आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी ख़ास रिश्ता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसकी बहन खूबसूरती के मामले में स्वर्ग से उतरी अप्सरा सी है।

खूबसूरती में सबसे आगे हैं इस RCB स्टार की बहन!

This RCB star's sister beats even Gill's sister in beauty, has a special relationship with Virat

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी के बहन की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मयंक डागर (Mayank Dagar) की बहन प्रियंका डागर (Priyanka Dagar) हैं, जोकि खूबसूरती के मामले में शुभमन गिल की बहन तो क्या स्वर्ग से उतरी अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती के कई लोग दीवाने हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। चूंकि हाल ही में उन्होंने आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली से साथ एक तस्वीर साझा की है।

मयंक डागर की बहन से साझा की कोहली के साथ अपनी तस्वीर

बता दें कि मयंक डागर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं। बीते सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन के आगाज से पहले ही आरसीबी (RCB) ने उन्हें ट्रेड कर लिया था। 25 मार्च को हुए आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में मयंक डागर का पूरा परिवार मैच देखने पहुंचा था।

इस दौरान मयंक की बहन प्रियंका भी वहां मौजूद थीं और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने किंग कोहली के साथ तस्वीर क्लिक करवाई थी, जिसे उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने काफी लम्बा-चौड़ा कैप्सन लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankadagarr)

प्रियंका डागर ने लिखा लम्बा-चौड़ा कैप्सन

मालूम हो कि प्रियंका डागर किंग कोहली की काफी बड़ी फैन हैं और दोनों के बीच एक स्टार और एक फैन का रिश्ता है। प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर तस्वीर को साझा करते हुए लिखा की “उनकी (विराट) आभा संवाद करने के लिए काफी थी! यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल था। कल रात शो पेश करने के लिए विराट कोहली को धन्यवाद, इसका हर हिस्सा पसंद आया।”

बताते चलें कि पंजाब के खिलाफ कोहली के बल्ले से 49 गेंदों में 77 रनों की पारी देखने को मिली थी और उनकी पारी की बदौलत आरसीबी (RCB) ने 4 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: WWE WreslteMania में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर की हालत होंगी खराब, पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से किया खतरनाक वादा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!