This Rs 1.90 crore player went against his country for IPL, left the Pakistan tour, now giving water to Dhoni's team

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग है। जिसके चलते इस लीग में हर एक खिलाड़ी का खेलने का सपना होता है। आईपीएल में खेलने के लिए कई खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबले छोड़ देते हैं। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी कुछ ऐसा ही हमें देखने को मिला है।

बता दें कि, सीएसके (CSK) टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि, आईपीएल 2024 में खेलने के लिए अपने देश से खेलने के लिए माना कर चुका है। जबकि इस खिलाड़ी को आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा है आईपीएल में मौका

IPL के लिए अपने देश के खिलाफ गया ये 1.90 करोड़ी खिलाड़ी, पाकिस्तान दौरा छोड़ा, अब धोनी की टीम में पिला रहा पानी 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल सैंटनर सीएसके टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अबतक उन्हें आईपीएल 2024 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि सैंटनर आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज में अपना नाम वापस ले लिए हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होनी है। आईपीएल के चलते सैंटनर ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और उन्होंने आईपीएल में खेलने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई अबतक 4 मुकाबले खेल चुकी है

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अबतक 4 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें सीएसके को 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है। बता दें कि, लेकिन मिचेल सैंटनर को एक भी मुकाबला नहीं खेलने को मिला है। जबकि बात करें अगर सैंटनर के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक कुल 15 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 103 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए हैं। वहीं, सैंटनर आईपीएल में अबतक 15 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। सैंटनर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2023 में आखिरी बार कोई मुकाबला खेले थे।

190 करोड़ आईपीएल में मिलते हैं सैंटनर को

बता दें कि, सीएसके मिचेल सैंटनर को आईपीएल 2024 में 1.90 करोड़ रुपए देती है। जिसके चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। सैंटनर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 26 टेस्ट, 104 वनडे और 100 टी20 मैचों खेल चुकें हैं। न्यूजीलैंड टीम के लिए उन्होंने साल 2015 में डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। लेकिन सैंटनर को आईपीएल में अबतक मौका नहीं मिल रहा है और सैंटनर आईपीएल में चेन्नई टीम के लिए वाटर बॉय का काम कर रहे हैं।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: CSK की हार इस टीम के लिए बनी वरदान, प्लेऑफ का टिकट पक्का, तो RCB टॉप 4 की रेस से बाहर!