this-selector-of-team-india-has-tried-his-hand-in-acting Salil Ankola vikral gabral shhh koi hai

Salil Ankola: हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे कभी न कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिले, लेकिन सभी खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेल पाना लगभग नामुमकिन होता है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों का सपना डोमेस्टिक लेवल तक सिमट कर रह जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी खुद को दूसरे देशों के साथ जोड़ लेते हैं और वहीं से खेलना शुरू कर देते हैं। मौजूदा समय में कई देश ऐसे हैं जहाँ भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं।

इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट में असफल होने या फिर मौके न मिल पाने की वजह से दूसरे व्यवसाय के साथ जुड़ जाते हैं। कई लोग बिजनेस में हाथ अपनाते हैं तो वहीं कई लोग खुद को इंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री के साथ जुडते हुए दिखाई देते हैं। इन दिनों एक ऐसे ही पूर्व खिलाड़ी के बारे में चर्चा की जा रही है जिसने क्रिकेट को छोड़ने के बाद खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जोड़ने का फैसला किया है और वो आज टीम इंडिया (Team India) का चयनकर्ता है।

Advertisment
Advertisment

अभिनय में हाथ आजमा चुके हैं Salil Ankola

Salil Ankola
Salil Ankola

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्सियत की खूब चर्चा हो रही है जो कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेला था और आज वो टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बना हुआ है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने के बाद और चयनकर्ता बनने के पहले इस खिलाड़ी ने बहुत कुछ किया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) के बारे में, सलिल अंकोला ने क्रिकेट छोड़ने के बाद मशहूर हॉरर शो “श्श्श्श…कोई है” में काम किया और इस शो में ये भूत भगाने का काम करते थे। साथ ही वो विकराल-गबराल में भी नजर आ चुके हैं।

कुछ ऐसा रहा Team India के लिए Salil Ankola का प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) के टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 1989 में डेब्यू किया था। सलिल अंकोला ने टीम इंडिया के लिए खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लिए थे और वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 6 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने खेले गए 20 मैचों में 13 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे और वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 34 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के फैंस के लिए बुरी खबर, धोनी का फेवरेट ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...