This senior Indian player has decided to retire from white ball cricket

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय एक के बाद एक युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है, जिससे कई होनहार और अनुभवी सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने अब वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है, जिसका ऐलान वह जल्द ही करने जा रहा है। वह खिलाड़ी कोई मामूली खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मन!

This senior Indian player has decided to retire from white ball cricket

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं। जिन्हें साल 2022 के बाद से ही टीम में मौका नहीं दिया गया है। और इसी वजह से अब उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास का फैसला कर लिया है, जिसका ऐलान वह जल्द ही करने वाले हैं। इसकी वजह लगातार टीम में युवाओं की एंट्री हो माना जा रहा है।

युवाओं की लगातार एंट्री से संन्यास लेने जा रहे हैं शिखर धवन!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिखर धवन ने लगातार टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से वाइट बाल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि मैनेजमेन्ट लगातार युवाओं को मौका दे रही है, जोकि सही बात है। मगर उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। हालांकि आधिकारिक रूप से उन्होंने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो धवन ने बढ़ती उम्र और मौके नहीं मिलने की वजह से ऐसा फैसला कर लिया है।

धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 7 शतक, और 5 अर्धशतक निकले हैं। और उनका बेस्ट स्कोर 190 रन का रहा है। वहीं 164 वनडे में उन्होंने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं। साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा टी२० क्रिकेट में उनके नाम 68 मैचों में 1759 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जल्द विराट कोहली की जगह खाने आ रहा है सरफ़राज़ खान का भाई, वर्ल्ड कप में शतक बनाकर ठोकी दावेदारी

Advertisment
Advertisment