टी20 वर्ल्ड कप की इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी को नहीं हैं फ़िक्र, चोटिल होने के बावजूद खेल रहा IPL 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) का मुकाबला खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस टीम ने रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से जीत हासिल की। बता दें कि, इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।

लेकिन आज हम इस ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो की आईपीएल 2024 में खेलने के चक्कर में चोटिल होने के बाद भी मुकाबला खेल रहा है। वहीं, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी टीम इंडिया का काफी सीनियर खिलाड़ी है और टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आयेगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं कोई भी फिक्र

टी20 वर्ल्ड कप की इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी को नहीं हैं फ़िक्र, चोटिल होने के बावजूद खेल रहा IPL 2

बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव पहले 3 मैचों में चोट के चलते नहीं खेले थे। लेकिन इसके बाद उनकी मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हुई। हालांकि, सूर्यकुमार यादव पिछले 4 मैचों में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं।

लेकिन अभी भी सूर्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं। क्योंकि, सूर्या मुंबई की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें फील्डिंग नहीं करना पड़ रहा है। हालांकि, सूर्या आईपीएल में खेलने के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पर दांव लगा रहे हैं। क्योंकि, अगर सूर्या आईपीएल में दोबारा चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है।

सूर्या ने अपनी चोट पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी चोट पर बात करते हुए कहा कि, “यह आपको सिखाता है कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं (इस सीजन में उनके स्कोर पर)। यह वास्तव में चल रहा है। मैं लगभग वहां हूं। मैंने क्षेत्ररक्षण और प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि मैं पूरे 40 ओवर तक मैदान पर रहूंगा। ज्यादा कुछ नहीं, बल्लेबाजों की एक बैठक हुई और हमने एक बल्लेबाज के 15-16 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बारे में बात की। आज थोड़ा अधिक समय लगा लेकिन एक बार जब रोहित आउट हो गए। तो किसी को गहरी बल्लेबाजी करनी पड़ी।”

Advertisment
Advertisment

पंजाब के खिलाफ सूर्या ने लगाया अर्धशतक

आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। क्योंकि, इस सीजन अबतक खेले गए 4 मैचों में सूर्या 2 अर्धशतक लगा चुकें हैं। बता दें कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। जिसके चलते मुंबई टीम पंजाब के सामने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में सफल रही।

Also Read: अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमकी किस्मत, अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने का ऐलान, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस