SL VS AFG
SL VS AFG

इस समय श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और SL VS AFG टेस्ट सिरीज दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है, कहा जा रहा है कि, SL VS AFG सीरीज के माध्यम से ही दोनों टीमों का भविष्य आगामी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल’ के लिए तय होगा। SL VS AFG सीरीज को सिर्फ एक मैच तक ही सीमित रखा गया है।

SL VS AFG सीरीज की शुरुआत 2 फरवरी के दिन कोलंबो के मैदान पर हुई थी और इस सीरीज के शुरुआती दिन से ही श्रीलंकाई टीम ने पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है। श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि, SL VS AFG सीरीज को लंकाई टीम आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

SL VS AFG सीरीज के बीच में ही एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसके बारे में कोइ सोच नहीं सकता है, दरअसल बात यह है कि, इस मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज खतरनाक बाउंसर का शिकार हो गया है।

SL VS AFG मैच के दौरान इस खिलाड़ी को लगी बाउंसर

Chamika Gunasekera
Chamika Gunasekera

कोलंबो के मैदान में SL VS AFG मैच के दौरान जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका गुणसेकेरा को एक गेंद सीधे हेलमेट पर जाकर लगी और वो नीचे गिर गए। चमिका गुणसेकेरा (Chamika Gunasekera) के नीचे गिरने के साथ ही श्रीलंकाई सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आई और उन्हें बाहर ले गई। अब खबर आई है कि, चमिका गुणसेकेरा इस मैच में वापसी नहीं करेंगे और अब तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कसुन रजीथा (Kasun Rajitha) के नाम का ऐलान किया है।

SL VS AFG मैच का कुछ ऐसा है हाल

कोलंबो के मैदान में खेले गए SL VS AFG मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए और जवाबी बल्लेबाजी में श्रीलंकाई टीम ने 439 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब श्रीलंकाई टीम के पास 241 रनों की बढ़त मौजूद थी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। इस वक्त टीम का स्कोर 39 ओवरों में बिना कोई नुकसान 97 रन है और इन दोनों खिलड़ियों की बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि, टीम आसानी के साथ इस पारी में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: नहीं रहा भलाई का ज़माना, इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बॉल देकर की मदद, विकेटकीपर ने अपील कर हासिल कर लिया आउट 

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...