Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम में इस समय कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें लेकर ये तक कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया (Team India) के लिए बोझ बन चुके हैं। इसका कारण स्पष्ट है। दरअसल वह पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

इसके अलावा टीम को जब भी अहम मौकों पर उनकी जरूरत रही है, वह कुछ खास प्रभाव छोड़ नहीं सके। ऐसे में जल्द ही उनका टीम से पत्ता भी कट सकता है। इस सूची में सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। भारत के स्टार क्रिकेटर के करियर और हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डाल आइए उनका आकलन कर लेते हैं।

Team India के लिए बड़े मौकों पर रहे फ्लॉप

Team India
Team India

यूं तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की छवि बड़े मैचों के खिलाड़ी के रूप में बनी हुई है, मगर उनका हालिया प्रदर्शन इससे इत्तेफाक नहीं रखता है। कई बार बड़े मौकों पर जब टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की दरकार थी, जडेजा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इसका ताजा उदाहरण पिछले साल भारत में खेला गया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) मुश्किलों में घिरी हुई थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर बुलाया था। हालांकि 35 वर्षीय खिलाड़ी 22 गेंदों पर 9 ही रन बना सके थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 10 ओवर में 43 रन खर्चे, मगर एक भी सफलता रवींद्र जडेजा के हाथ नहीं लगी।

अभ्यास मैच में नहीं दिखा पाए अपना जलवा

टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा है। बीते दिन वह बांग्लादेश के विरुद्ध अपना इकलौता अभ्यास मैच खेलने उतरी। इस मैच में भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कुछ कमाल नहीं दिखा सके। जहां बल्लेबाजी में उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाए, तो गेंदबाजी में 2 ओवर में 11 रन खर्चे और कोई विकेट चटका नहीं पाए। देखना होगा कि आगामी टूर्नामेंट में वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

भारत की ओर से साल 2009 में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अबतक 72 टेस्ट, 197 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 3036 रन और 294 विकेट दर्ज है। वनडे में जडेजा ने 2756 रन बनाने के अलावा 220 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 में उनके आंकड़े बेहद साधारण है, जहां वह 480 रन बनाने के साथ महज 53 विकेट ही अपने नाम कर सके हैं।

 

यह भी पढ़ें: ट्रॉफी जिताने के बावजूद शाहरुख खान ने रसेल-स्टार्क और रिंकू सिंह को किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाडियों को भी टीम से निकाला