Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया जहां 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाई है, वहीं साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है। ऐसे में दोनों टीमें इस मौके को भुनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

इसके लिए टीम इंडिया को अपने बेस्ट प्वेइंग इलेवन को मैदान में उतारना चाहिए। हालांकि, टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो विराट कोहली (Virat Kohli)) के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है जबकि टैलेंट के मामले में वो क्रिकेट के भगवान से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से कम नहीं है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर चुके यशस्वी जयसवाल एक शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्हें जब भी मौका मिला है तब उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के लिए यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने नाम का झंडा गाड़ा है।

टीम इंडिया के टी20 विश्व कप स्क्वाड में बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के सेलेक्शन के बाद माना जा रहा था कि वें कप्तान रोहित शर्मा के साथ टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली पारी और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने लगते हैं। ऐसे में यशस्वी जयसवाल की टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पाती है। इतने होनहार खिलाड़ी होने के बावजूद भी जयसवाल को विराट कोहली के युग में पैदा होने की सजा भुगतनी पड़  रही है, जबकि कोई और टीम होती, तो प्लेइंग इलेवन में होते।

Virat Kohli की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप में फाइनल में विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। विराट कोहली ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 75 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। पूरे विश्व कप उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन का रहा है। कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंटर शिवम दुबे की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ डाले पुरुषों के भी सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में ठोक डाले 525 रन

Advertisment
Advertisment