Team India
Team India

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, उसे कभी न कभी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिले। लेकिन हर एक खिलाड़ी मौका मिल पाना बहुत अधिक मुश्किल है। इसी वजह से कई खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलना शुरू कर देते हैं, इन दिनों दुनिया की कई टीमों मे ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे जो कभी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का सपना देखा करते थे।

उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इस वक्त कनाडा की टीम का हिस्सा है और हाल ही में इस खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली है। इसके बाद अब एक बार फिर से मीडिया में इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा तेज हो गई है।

Team India की तरफ से मौका नहीं मिला तो कनाडा ने लहराया परचम

किसी समय में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का सपना देखने वाले युवा बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा को जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो इन्होंने कनाडा की तरफ से खेलने का विचार किया और ये मौजूदा समय में कनाडा की टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा ये लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी हिस्सा ले रहे हैं और इससे इनके प्रदर्शन में भी इजाफा होने की गुंजाइश है। ये इस समय कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं और हालिया मैच में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है।

दिलप्रीत बाजवा ने खेली शानदार शतकीय पारी

6,6,6,6,6,,6,6..... चोरी-चुपके कनाडा से खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये होनहार बल्लेबाज, अब मात्र 53 गेंद पर शतक जड़ मचाई तबाही 1

युवा बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा इस समय ग्लोबल टी20 लीग में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से खेलते हैं और इन्होंने अपने हालिया मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रैम्पटन वॉल्व्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी के बाद हर एक जगह इनकी तारीफ की जा रही है। दिलप्रीत बाजवा ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेदों में 10 चौकों और 6 चौकों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली है।

कनाडा की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी

मौजूदा समय मे कनाडा की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ताल्लुक टीम इंडिया से रहा हो, इनमें से कई खिलाड़ियों ने तो भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेला है। लेकिन हर एक खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह नही मिल पाती है और इसी वजह से ये खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलने लगते हैं। इनके अलावा भी इस टीम में परगट सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग, नंबर-3 ऋषभ पंत, पहले ODI के टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित! 2 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...