Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6,6,6….. T20 में इस टीम ने बना डाला 349 रन का सबसे बड़ा स्कोर, 37 छक्के, 18 चौकों की कर डाली बरसात

6,6,6,6,6,6,6,6,6..... T20 में इस टीम ने बना डाला 349 रन का सबसे बड़ा स्कोर, 37 छक्के, 18 चौकों की कर डाली बरसात

Highest Total In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में रनों की बारिश खूब देखने को मिलती है। हालांकि, पहले इस फॉर्मेट में 200 के आंकड़े को पार कर पाना, एक टीम के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता था लेकिन अब यह स्कोर काफी आम हो गया है। पिछले कुछ समय में तो काफी सारी टीमों ने 250 और 300 का आंकड़ा भी पार कर दिया है।

ऐसा ही एक मैच पिछले साल बड़ौदा और सिक्किम के बीच खेला गया, जिसमें फैंस ने टी20 (T20) का सबसे बड़ा टोटल बनते देखता और यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है।

बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने बनाया T20 का सबसे बड़ा टोटल

6,6,6,6,6,6,6,6,6..... T20 में इस टीम ने बना डाला 349 रन का सबसे बड़ा स्कोर, 37 छक्के, 18 चौकों की कर डाली बरसात

5 दिसंबर, 2024 को इंदौर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी20 (T20)  मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ बड़ौदा के बल्लेबाजों का रौद्र रूप देखने को मिला। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही बल्लेबाजी का ऐसा खौफनाक प्रदर्शन किया जो शायद ही कभी घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला हो।

पावरप्ले में ही टीम ने लगभग हर ओवर में चौके-छक्कों की बौछार कर दी। ऐसा लग रहा था मानो हर बल्लेबाज सिर्फ एक ही लक्ष्य लेकर आया है—हर गेंद को मैदान के बाहर भेजना। शुरुआत से लेकर आखिरी तक हुई धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण बड़ौदा ने 20 ओवर में 349/5 का स्कोर बनाया, जो टी20 (T20) में किसी भी टीम द्वारा पारी में सबसे बड़ा टोटल है।

बड़ौदा के बल्लेबाजों ने की चौके-छक्कों की बारिश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम को तूफानी शुरुआत मिली और उसने 5 ओवर में ही 92 रन जड़ दिए। ओपनर अभिमन्युसिंह राजपूत 17 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, उनके जोड़ीदार शाश्वत रावत ने 16 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद, भानु पनिया और शिवालिक शर्मा का कहर देखने को मिला। इन दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी की और देखते ही देखते स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

शिवालिक ने 17 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं, पनिया आखिरी तक जमे रहे और अपनी टीम के स्कोर को 349 तक ले जाने में अहम रोल निभाया। उनके बल्ले से 51 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी आई, जिसमें 5 चौके और 15 छक्के देखने को मिले। इसके अलावा विष्णु सोलंकी ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में दो चौके व छह छक्के की मदद से 50 रन बनाए। महेश पिठिया ने 8 रन नाबाद बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा।

इस तरह बड़ौदा की पारी में चौके और छक्कों का तूफ़ान देखने को मिला। बड़ौदा की पारी में चौके सिर्फ 18 लगे लेकिन छक्कों की बारिश हुई और बल्लेबाजों ने कुल 37 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर मारा। स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान थे कि बड़ौदा के बल्लेबाज इतनी आसानी से कैसे छक्कों की बारिश कर रहे हैं।

सिक्किम के गेंदबाजों की हालत हुई खराब

जब किसी टी20 मुकाबले में एक टीम अकेले ही 350 के करीब रन बना दे तो इसका मतलब साफ़ है कि विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होगी। ऐसा ही कुछ बड़ौदा ने सिक्किम के गेंदबाजों के साथ किया। सिक्किम की तरफ से सिर्फ एक गेंदबाज ने 40 से कम रन लुटाए, बाकी सभी महंगे साबित हुए। सबसे ज्यादा रन रोशन कुमार ने खर्च किए, जिन्होंने चार ओवर में दो कोई विकेट लिए लेकिन 81 रन भी लुटा दिए।

सिक्किम का पीछा करते हुए दबाव में टूटना

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किसी भी टीम के लिए असंभव जैसा होता है। सिक्किम की शुरुआत खराब रही, और शुरुआती विकेट गिरते ही लक्ष्य पहुंच से बाहर होता गया। ज़ोरदार हिटिंग की बजाय वे सिर्फ टिकने में लगे रहे। आखिरी में पूरे ओवर खेलने के बावजूद सिक्किम की टीम सिर्फ 86/7 का ही स्कोर बना पाई और 263 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई।

FAQs

T20 में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड किसके नाम है?
T20 में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड बड़ौदा (349/5) के नाम है।
बड़ौदा की तरफ से पारी में कुल कितने छक्के लगे?
बड़ौदा की तरफ से पारी में कुल 37 छक्के लगे।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!