टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। जिसमें अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेल रही हैं। जिसके चलते इस बार टी20 वर्ल्ड कप सबसे बेहतरीन होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसी टीमें हैं जो की पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही हैं। वहीं, सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) ग्रुप ए में हैं। तो चलिए जानते हैं कि, इस समय भारत अपने ग्रुप में कौन से पायदान पर हैं।
ग्रुप ए में अमेरिका है सबसे ऊपर
टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही है अमेरिका टीम अभी ग्रुप ए में पहले स्थान पर काबिज है। क्योंकि, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया है। जिसके चलते टीम एक जीत के साथ अभी पहले स्थान पर है।
जबकि अमेरिका टीम का रन रेट भी काफी अच्छा है। कनाडा ने अमेरिका के सामने 20 ओवर में 195 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में अमेरिका ने महज 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अमेरिक अभी 1 मैच में 2 पॉइंट्स और +1.451 का रन रेट के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है।
पाकिस्तान है तीसरे पायदान पर
टी20 वर्ल्ड कप 2009 की विजेता और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही पाकिस्तान टीम भी ग्रुप ए में है। हालांकि,अभी पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मुकाबला नहीं खेली है। जिसके चलते टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के साथ 6 जून को खेलना है। पाकिस्तान टीम के खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है अमेरिका जैसी छोटी टीम कड़ी टक्कर दे सकती है।
Team India है इस पायदान पर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को भी ग्रुप ए में रखा गया है। बता दें कि, भारतीय टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। क्योंकि, टीम इंडिया ने अभी एक भी मुकाबला नहीं खेला है और टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
जिसके चलते टीम दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। वहीं, ग्रुप ए में चौथे स्थान पर आयरलैंड टीम है। जबकि पांचवे स्थान पर कनाडा टीम है। क्योंकि, कनाडा एक मैच खेली है और टीम को हार मिली है।