T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सफर अब समाप्त हो गया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जाने की कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस टीम को चाहिए था कि बांग्लादेश अफगान टीम को हरा दे। हालांकि हुआ इसके विपरीत।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की 2021 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूर ही रह गया। वहीं इसी बीच उनके खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होते ही एक दिग्गज क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। कौन हैं वो प्लेयर आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

David Warner

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। दरअसल 37 वर्षीय प्लेयर ने पिछले साल ही इस ओर इशारा कर दिया था, कि टी20 विश्व कप के बाद वह सीमित ओवरों के क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

बता दें कि वॉर्नर टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में हुई टेस्ट श्रृंखला उनकी आखिरी थी। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड के बाद 50 ओवरों के क्रिकेट से विदा लेने के बाद अब बारी टी20 क्रिकेट की थी।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर (David Warner) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हमेशा-हमेशा के लिए विदाई ले ली है। हालांकि उनकी टीम अपने सीनियर क्रिकेटर को यादगान फेयरवेल नहीं दे सकी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गई। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मैचों में कुल 178 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी आई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

11 जनवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तीनों फॉर्मैट में अपना दबदबा कायम किया। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 44.59 की औसत से 8786 रन दर्ज है।

इसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वनडे में वॉर्नर के बल्ले से 45.30 की औसत से 6932 रन निकले हैं। इस फॉर्मैट में उनके नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है। टी20 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 142.47 के स्ट्राइक रेट से 3277 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले अर्शदीप सिंह की हुई छुट्टी, तुषार देशपांडे को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका