मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के रूप में रिप्लेस कर सकता ये दिग्गज, जल्द हो सकता दुबई रवाना 1

आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 20 फरवरी यानी कल अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल(Morne Morkel) के पिता का निधन हो गया है, जिसके कारण उन्हें दुबई से वापस दक्षिण अफ्रीका अपने घर लौटना पड़ा है। यह दुखद घटना टीम इंडिया के दुबई पहुंचने के बाद हुई। मोर्केल (Morne Morkel) वापस अपने घर लौट गए हैं, लेकिन वापस कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे ये कहना काफी मुश्किल है। ऐसे में तब तक के लिए टीम में गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए इस पर बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं लिया है।

प्रैक्टिस सेशन से बाहर रहे मोर्कल

Team India

मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि वो 15 फरवरी को वो टीम के साथ दुबई पहुंचे। 16 तारीख को टीम के साथ वो अभ्यास में शामिल भी हुए थे। लेकिन उसके मीडिया में आई खबरों के अनुसार उनके पिता की मृत्यु के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा।

लक्ष्मीपति बालाजी होंगे नए गेंदबाजी कोच!

मोर्ने मोर्केल की अनुपस्थिती में लक्ष्मीपति बालाजी को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि लक्ष्मीपति बालाजी, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने की रेस में शामिल थे। लेकिन गौतम गंभीर की सिफारिश पर मोर्ने मोर्केल की नियुक्ति की गई थी।

कौन हैं लक्ष्मीपति बालाजी ?

लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं। बालाजी ने 2002 से 2012 तक भारतीय टीम के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट और 30 वनडे मैचों में 34 विकेट लिए। 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बालाजी ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रचा था।

उन्होंने यह कारनामा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए किया था। बालाजी ने आईपीएल में 73 मैचों में 76 विकेट लिए। ऐसे में उन्हें फिलहाल के लिए टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी