Posted inक्रिकेट (Cricket)

PBKS vs KKR मैच के बीच Glenn Maxwell पर भड़का ये दिग्गज, प्रीति ज़िंटा से डिमांड करते हुए बोला- ‘उसे बाहर निकालो..’

PBKS vs KKR मैच के बीच Glenn Maxwell पर भड़का ये दिग्गज, प्रीति ज़िंटा से डिमांड करते हुए बोला- 'उसे बाहर निकालो..' 1

आईपीएल टी20 18वें सीजन का 31वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS)और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला मुल्लानपुर के महाराज यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद प्रीति ज़िंटा ने भी नहीं सोचा था। इस मैच से पहले प्रीति जिंटा(Preity Zinta) के बिजनेस पार्टनर और पंजाब(PBKS) के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) को टीम से बाहर निकालने की बात कही। लेकिन सवाल ये है कि ये बात कही किसने।

इस खिलाड़ी ने Glenn Maxwell को बाहर निकालने की कही बात

PBKS vs KKR मैच के बीच Glenn Maxwell पर भड़का ये दिग्गज, प्रीति ज़िंटा से डिमांड करते हुए बोला- 'उसे बाहर निकालो..' 2

ये बात न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल ने कही है। पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स(PBKS) के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) की खराब फॉर्म को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि मैक्सवेल को टीम से बाहर कर देना चाहिए और उनकी जगह आज़मतुल्लाह ओमरज़ई या जोश इंग्लिस जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। डूल ने Cricbuzz पर बातचीत करते हुए कहा कि मैक्सवेल को इस सीज़न में पर्याप्त मौके मिले हैं, लेकिन वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मैक्सवेल आउट हो रहे हैं, वह एक कोच के तौर पर उन्हें निराश करेगा।

Glenn Maxwell का खराब प्रदर्शन

मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2025 के 5 मैचों में केवल 34 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 109.68 का रहा है। उनकी गेंदबाजी भी कुछ खास प्रभावी नहीं रही है। गेंदबाजी में, उन्होंने 5 मैचों में 3 विकेट लिए हैं, उनका गेंदबाजी औसत 35.00 और इकोनॉमी 9.55 का रहा है। डूल की यह टिप्पणी पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज (15 अप्रैल, 2025) होने वाले मैच से पहले आई है। देखना होगा कि पंजाब किंग्स की टीम प्रबंधन डूल की सलाह पर ध्यान देती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: ‘डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना..’, जीत के बावजूद धोनी ने CSK को दिया कड़ा संदेश, तो पंत ने बताई हार की अलसी वजह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!