IND vs AFG

IND vs AFG: टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अगले राउंड में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम का सामना अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ होने वाला है। ये सभी टीमें ग्रुप-1 में मौजूद हैं। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच ग्रुप-1 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

इस मैच से पहले कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। इसके तहत एक सीनियर गेंदबाज की मैदान पर एंट्री होती हुई नजर आ सकती है। कौन वो खिलाड़ी व किसके स्थान पर उन्हें शामिल किया जाएगा, आइए सबकुछ जरा विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs AFG: जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा भारत

Team India

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच पर तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। दरअसल इन दोनों टीमों का प्रदर्शन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में काफी कमाल का रहा है। हालांकि टी20 रैंकिंग में नंबर-वन पोजिशन पर मौजूद टीम इंडिया (Team India) से इसकी अपेक्षा सबको रही होगा।

दूसरी तरफ अफगानिस्तान न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सुपर-8 में पहुंच गई। राशिद खान की अगुवाई में इस टीम ने ग्रुप-स्टेज में अपने पहले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की। ऐसे में मेन इन ब्लू के लिए अफगान टीम को हराना आसान नहीं रहने वाला है।

इस सीनियर गेंदबाज की होगी टीम इंडिया में एंट्री

20 जून को बारबाडोस में सुपर-8 का महामुकाबला खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) इस दिन आमने-सामने होगी। दोनों टीमें जीत के साथ अगले राउंड की शुरुआत करने को देखेगी। बारबाडोस की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में भारत अपने एक प्रमुख स्पिनर को इस मैच में उतार सकती है। खबरों की मानें तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की अंतिम-11 में एंट्री हो सकती है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इस मुकाबले में बेंच पर बिठाया जा सकता है।

टी20 विश्व कप में युजवेंद्र चहल करेंगे डेब्यू

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अगर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अंतिम-11 में शामिल किया जाता है, तो ये उनका टी20 विश्व कप में डेब्यू मैच होगा। दरअसल इससे पहले उन्हें 2022 सीमित ओवरों के वर्ल्ड कप में 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई थी। हालांकि चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टी20 क्रिकेट में 33 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली गाली को दे रहा था ये जूनियर खिलाड़ी, कोच द्रविड़ ने तुरंत टीम इंडिया से निकाला बाहर, रातोंरात बैग पैक कर लौटा भारत