This veteran made peace between Hardik Pandya and Rohit Sharma, now Mumbai Indians will have to start winning the matches

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इन दिनों एक के बाद एक मुकाबले हार रही है, जिसकी वजह टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में विवाद को माना जा रहा है।

लेकिन अब दोनों के बीच विवाद सुलझता दिखाई दे रहा है, जिससे मुंबई की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट सकती है। सूत्रों के अनुसार टीम से सबसे अहम सदस्य से दोनों के बीच सुलह करा दी है और सारा विवाद ख़त्म हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह दिग्गज कौन है, जिसने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जीत का दरवाजा खोल दिया है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से शुरू हुआ था हार्दिक और रोहित का विवाद

This veteran made peace between Hardik Pandya and Rohit Sharma, now Mumbai Indians will have to start winning the matches

उस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने अचानक ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी थी, जिस वजह दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित मैनेजमेन्ट से काफी नाराज हैं और वह टीम का साथ छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन अब इन्हीं सब चीजों के बीच खबरें आ रही हैं कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दोनों को काफी कुछ समझाया है, जिससे दोनों में चल रहा विवाद खत्म हो गया है।

सचिन तेंदुलकर ने खत्म किया हार्दिक-रोहित का विवाद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार 3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक काफी बड़ी मीटिंग की थी, जिसमें टीम से सभी अहम सदस्य मौजूद थे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को एक-दूसरे का साथ देने और सम्मान करके चलने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार सचिन ने हार्दिक को समझाया है कि वह मैच में रोहित की सलाह जरूर मानें। वहीं रोहित को समझाया गया है कि वह हार्दिक का साथ देते हुए टीम को आगे बढ़ाने में मदद करें। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो दोनों के बीच विवाद को खत्म कर दिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर उम्मीद है कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

आज अपना अगला मैच खेलेगी Mumbai Indians

मालूम हो कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना चौथा मैच आज, 7 अप्रैल को खेलना है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ने वाली है, जिन्होंने इस सीजन 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। ऐसे में देखना होगा कि मुंबई का प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: लगातार 4 मैचों में फ्लॉप होकर यशस्वी जयासवाल की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, अब ये खतरनाक युवा रोहित के साथ करेगा ओपनिंग