विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, मात्र 28 साल की उम्र में छोड़ा टेस्ट क्रिकेट 1

IND vs ENG: 2 फरवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) 396 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 209 रन बनाए हैं।

जबकि पहली पारी में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। जिसके चलते टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने बनाया टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन

विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, मात्र 28 साल की उम्र में छोड़ा टेस्ट क्रिकेट 2

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बड़ा फैसला लिया है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से आग्रह किया है कि,उन्हें लंबे फॉर्मेट के लिए टीम में न चुना जाए।

तस्कीन अहमद ने यह फैसला इस लिए लिया है कि ताकि वह काफी साल तक टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेल सके। बता दें कि, तस्कीन अहमद को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शोल्डर में चोट लगी थी। जिसके चलते वह कई मुकाबला नहीं खेल सके थे।

अभी खेल रहे है BPL

बता दें कि, बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं। तस्कीन अहमद बीपीएल में दुरंतो ढाका की तरफ से खेल रहे हैं। तस्कीन अहमद अबतक इस सीजन बीपीएल में कुल 5 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके हैं। वहीं, तस्कीन अहमद की टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचे काबिज है।

Advertisment
Advertisment

तस्कीन अहमद का इंटरनेशनल क्रिकेट

बात करें अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी तस्कीन अहमद के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक अपनी टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 275 रन बनाए हैं और साथ ही 30 विकेट झटके हैं। तस्कीन अहमद अबतक 70 वनडे मुकाबले खेल चुकें हैं जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 95 विकेट झटके हैं।

वहीं, तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश टीम की तरफ से 54 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 52 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश टीम के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था।

Also Read: टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इस मजबूरी की वजह से ड्रॉप नहीं कर पा रहे कोच द्रविड़