BCCI: बीते 5 साल के भीतर विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा काफी बढ़ा है। इस टीम ने कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल का रास्ता तय किया है। इसके अलावा हाल ही में भारत ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर अपना लोहा मनवा लिया। हालांकि इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) को भी काफी श्रेय जाता है।
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का मैनेजमेंट इतना सशक्त है कि वह लगातार होनहार खिलाड़ियों की छंटनी करते रहते हैं। यहां किसी तरह की धांधली की गुंजाइश काफी कम है। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी धूल झोंकने में कामयाब हो जाते हैं। दरअसल हम बात एज फ्रॉड की कर रहे हैं। हाल ही में एक सीनियर क्रिकेटर ने इस गुनाह को कबूल किया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
BCCI की आंखों में धूल झोंकने वाला क्रिकेटर
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra) है। इस 41 वर्षीय क्रिकेटर ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर इसका खुलासा किया। भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर ने एज फ्रॉड करने का गुनाह स्वीकारा और ये भी कहा कि बड़े-बड़े खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।
दिल्ली के इस क्रिकेटर ने बताया कि उनकी असल उम्र 42 वर्ष है। टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने से पूर्व उनकी घर की हालत ठीक नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने परिवार से क्रिकेट खेलने के लिए एक साल का समय मांगा था। साथ ही उनके कोच ने कहा कि ये अंडर-19 खेलने का उनका आखिरी मौका है। इसलिए उनकी उम्र एक साल और कम कर दी ताकि उन्हें दो साल मिल जाए।
यहां देखें ट्वीट:
“From today, you are one year younger” – Amit Mishra makes a shocking confession about age fraud https://t.co/u7uLdz6TAJ pic.twitter.com/a5uNPcFELb
— Ankur Dhariwal (@ankurdhariwal81) July 18, 2024
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं आलोचना
अमित मिश्रा (Amit Mishra) के एज फ्रॉड के कबूलनामे को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। इसके अलावा शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के पॉडकास्ट पर उन्होंने भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी टिप्पणी की।
मिश्रा ने बताया कि विराट उनके साथ 13-14 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ने साथ में समोसे खाए हैं। हालांकि अब कोहली के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार 210 दिन बाद चमकी ईशान किशन की चमकी किस्मत, श्रीलंका ODI सीरीज में मिलेगा मौका, पंत को करेंगे रिप्लेस