SEX: विश्व क्रिकेट में कई सारे खिलाड़ी (Player) ऐसे हैं जो अपने खेल के साथ लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस हैं। किसी को महंगी गाड़ी रखने की चाहत है तो किसी खिलाड़ी (Player) को शराब या अन्य नशीले पदार्थ लेने की आदत है। कई खिलाड़ी (Player) ऐसे हैं, जिन्हें एक से अधिक के साथ अफेयर रखने का शौक है।
ऐसे ही विश्व क्रिकेट में एक खिलाड़ी (Player) है जो सेक्स (SEX) का भूखा है। उसने एक नहीं दो नहीं बल्कि अबतक लगभग 650 से अधिक महिलाओं के साथ हमबिस्तरी हो चुका है। इसका खुलासा खुद उसने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था। कौन है वह खिलाड़ी (Player), जिसने यह करानामा किया है और किस देश के लिए खेल चुका है क्रिकेट ? जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से
टीनो बेस्ट ने खुद बताया पुरुष वैश्या
करीब 650 लड़कियों के साथ संबंध (SEX) बनाने का दावा करने वाले खिलाड़ी (Player) कोई और नहीं वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट (Tino Best) हैं। कुछ साल पहले अपनी ऑटोबायोग्राफी के जरिए इस पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने खुद को पुरुष वैश्या बताते हुए दाबा किया था कि वह 500 से 650 लड़कियों के साथ सेक्स कर चुका है। उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा था
“मैं लड़कियों से प्यार करता हूं और लड़की मुझे”
पहला प्यार अलग होने पर बना प्लेब्वॉय
टीनो बेस्ट (Tino Best) ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि वह मेलिसा से काफी प्यार करते थे। मेलिसा से उनकी एक बेटी है जिनका नाम तमानी है। मेलिसा से संबंध (SEX) खत्म होने के बाद वह प्ले ब्वॉय बन गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह विदेशी दौरे पर जाते थे तो वहां की लड़कियों के साथ संबंद बनाते थे।
उन्हें जब भी कोई लड़की पसंद आ जाता था, उससे वह बात करते थे। अगर वह सिंगल होती थी तो बात आगे बढाते थे। टीनो मैदान पर भी काफी एग्रेसिव नजर आते थे मैदान पर उऩकी लड़ाई इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी और हमवतन कीरोन पोलॉर्ड के साथ भी हो चुका है।
टीनो वेस्टइंडीज के लिए 57 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले
वेस्टइंडीज (West Indies) के 42 साल के पूर्व खिलाड़ी टीनो बेस्ट (Tino Best) टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों की 77 पारियों में बेस्ट ने 97 विकेट लिए हैं औऱ 495 रन बनाए हैं। इनका सर्वाधिक स्कोर 95 है जो टेस्ट में आया था।
यह भी पढ़ेंःविशाखापत्तनम टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा हुए बाहर, अजीत अगरकर ने आर्मी ऑफिसर को दिया मौका