RCB

RCB: ‘ऊंची दुकान फीका पकवान’, हिंदी की ये कहावत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ियों के टीम में होने के बावजूद आरसीबी (RCB) एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

सीजन दर सीजन मैनेजमेंट से लेकर उनकी जर्सी तक बदल जाती है, हालांकि उनके प्रदर्शन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता। अगले सीजन में इस टीम के पास अपनी किस्मत बदलने का सुनहरा मौका है। दरअसल बेंगलुरु ने अगर वेस्टइंडीज के एक हरफनमौला खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया, तो वह पहला खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

RCB को चैंपियन बना सकता है ये खिलाड़ी

Roston Chase

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम रोस्टन चेज (Roston Chase) है। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में गेंद और बल्ले दोनों से कोहराम मचाया हुआ है। चेज के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ ये भी कयास लगा रहे हैं कि वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन सकते हैं।

ये एक खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) को खरीदना चाहिए। उनके पास अकेले ही किसी भी मुकाबले को पलटने की क्षमता है। ऐसे में अगर उनपर नीलामी में 30 करोड़ या इससे अधिक की बोली लगती है, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

टी20 विश्व कप में मचाया हुआ है कोहराम

रोस्टन चेज (Roston Chase) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को तीन बार बैटिंग का मौका मिला है।

पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ जहां उन्होंने 42 रन बनाए, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन ठोक दिए। इसके अलावा गेंदबाजी पर नजर डालें तो दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर ने कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

वेस्टइंडीज की ओर से साल 2016 में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेज (Roston Chase) ने अब तक कुल 49 टेस्ट, 45 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 2265 रन और 85 विकेट, वनडे में 783 रन और 27 विकेट व टी20 में 304 रन और 18 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 लीग में 76 मैचों में 1453 रन बनाने के अतिरिक्त चेज ने 59 विकेट भी हासिल किए हैं।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं बल्कि धोनी का चेला बना जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान! इन 15 खिलाड़ियों के साथ भरेगा उड़ान