This wicketkeeper became Agarkar's choice for T20 World Cup, but Dravid-Rohit agreed for this keeper.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): भारत की सरजमीं पर अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें अबतक 44 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। अबतक खेले गए 44 मुकाबलों के बाद कुछ हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड साफ नजर आ रही है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर चल रही है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में कई विकेटकीपर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की टेंशन बढ़ गई है।

Advertisment
Advertisment

अगरकर इस विकेटकीपर को चाहते हैं मौका देना

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगरकर की पसंद बना ये विकेटकीपर, लेकिन द्रविड़-रोहित ने इस कीपर के लिए भरी हामी 1

बता दें कि, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका देना चाहते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर चाहते हैं कि, केएल राहुल को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिले और उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका भी मिलें।

ऐसा इस लिए है क्योंकि, केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा था। जबकि केएल राहुल आईपीएल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अबतक 9 मैचों में 42 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं।

रोहित-द्रविड़ चाहते हैं इस विकेटकीपर को मिले मौका

जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को शामिल करना चाहते हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि, ऋषभ पंत ने 15 महीनों के बाद चोट से आईपीएल 2024 में वासपी की है और अबतक उन्होंने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हुए अबतक 10 मैचों में 46 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बना चुकें हैं। पंत के शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित और द्रविड़ उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहते हैं।

संजू और कार्तिक भी हैं लाइन में

आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते संजू और सैमसन को भी मौका मिल सकता है। टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल होने के लिए संजू और कार्तिक ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। अबतक संजू सैमसन ने इस सीजन आईपीएल में 9 मैचों में ही 385 रन बना दिए हैं। जबकि कार्तिक ने 9 मैचों में 195 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।

Also Read: लड़की के चक्कर में बर्बाद हो रहा भारत का होनहार बल्लेबाज, पिछले IPL में ठोके थे 4 तूफानी शतक